हमारे बारे में

विश्व सनातन रक्षक का गठन सनातन धर्म की रक्षा तथा सनातन से निकले सभी समाजो को एकजुट करने के उद्देश्य से किया गया है सनातन धर्मियो मैं मजबूती लाने के लिए ट्रस्ट की नियमावली में भारतीय संभिधान 15 अगस्त 2021 आर्म्स एक्ट के अनुरूप प्रतीक चिन्ह के रूप में फरसा रखना तथा उसे पूरे भारत मे लेकर चलना पास कराया गया संस्था का मुख्य उद्देश्य सभी सनातन धर्मियों मैं आत्म सुरक्षा की भावना पैदा करना तथा उन्हें युद्ध कलाओं जैसे क्रॉसबो शूटिंग,तीरंदाजी,जुडो,कराते,एकीड़ो,लाठी,फरसा चलाने का निशुल्क प्रशिक्षण देना। धर्म के प्रति आस्था जाग्रत कर देश की रक्षा के लिए तैयार करना है हर सनातनी स्वाबलम्बी बने ऐसा हमारा प्रयास है

समिति का मुख्य उद्देश्य है कि हिंदुओं को अपने सनातन से अवगत कराना हिंदुओं को हिंदुत्व के बारे में वह जानकारी देना, जिससे वो अपने सनातन के महत्व और सनातन धर्म की महिमा के बारे में जान सकें और अपने धर्म के प्रति सही मायनों में जागरूक हो सकें !! जिससे हम अपने सनातन को अगले करोड़ों वर्षों तक यथावत जीवित रख पायें!

 

“108”
सनातन का सबसे शुभ एवम पवित्र नंबर 108 है हम अपने घर,मकान,कम्पनी,दुकान, वाहन,प्रतिस्थान,ठेली आदि पर 108 लिखे और सनातन एकता का परिचय दे
आपका शुभ होगा

अनुदान

विश्व सनातन रक्षक विभिन्न परियोजनाओं और उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आपसे अनुदान की इच्छा प्रकट करता है आपके अनुदान से सनातन धर्मियों का उद्धार होगा ऐसी हम कामना करते हैं

ट्रस्ट का उद्देश्य “विश्व सनातन रक्षक”

 

1.) पूरे विश्व में “वसुंधरा कुटुम्बकम” के रूप में शांति और सद्भाव स्थापित करने के लिए

2.) योग और ध्यान के साथ धर्म वेद/शास्त्र पर सेमिनार आयोजित करना   

3.) सनातन धर्म हिंदू के अनुयायियों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार संगठन / ट्रस्ट के लिए और संगठन / ट्रस्ट के संकेत के रूप में एक PARSU (भारतीय शस्त्र अधिनियम 1878 के अनुसार 2.9 इंच ब्लेड) प्रदान करेगा।

4.) यह संस्था/न्यास उन हिन्दुओं को महात्मा की उपाधि प्रदान करेगा जो १२ ज्योतिर्लिंगों के साथ-साथ ४ धामों की तीर्थयात्रा भी पूरी करेंगे और अपनी उपलब्धियों के लिए संत और महात्मा की अलग-अलग उपाधियाँ भी प्रदान करेंगे।

5.) ट्रस्ट पूजा और प्रार्थना के लिए मंदिरों और आश्रमों का निर्माण, निर्माण और स्थापना करेगा।

6.) ट्रस्ट मंदिरों और आश्रमों में आने वाले सभी लोगों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था करेगा।

8.) ट्रस्ट फ्री मार्शल आर्ट कैंपस का आयोजन करेगा जिसमें जूडो, कराटे, एआईकेडीओ, स्टिक फाइट, समुराई, नॉन-चाकू और अन्य मार्शल आर्ट्स और विशेष रूप से महिलाओं के लिए रक्षा के लिए इसके हथियार शामिल हैं, और इन मार्शल आर्ट्स की प्रतियोगिता भी आयोजित करेंगे।

9.) राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सद्भाव, सार्वभौमिक को बढ़ावा देने के लिए

10.) विश्व सनातन रक्षक विभिन्न परियोजनाओं और उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आपसे अनुदान की इच्छा प्रकट करता है आपके अनुदान से सनातन धर्मियों का उद्धार होगा ऐसी हम कामना करते हैं

सम्पर्क करें

अनिल कौशिक
राष्ट्रीय अध्यक्ष
विश्व सनातन रक्षक
274-ए, ब्लॉक-एच, सेक्टर-12
प्रताप विहार, ग़ज़ियाबाद
उ.प्र. 201009 भारत
मोबाइल ; 91-7289888818
ई मेल : vsrakshak@gmail.com

अनुदान हेतु

Name of Beneficiary:Vishwa Sanatan Rakshak
Account Number: 201011657081
Bank Name: INDUSIND BANK
IFSC CODE : INDB0000383
BRANCH: Indirapuram, Ghaziabad UP
SWIFT CODE: INDUSIND BANK